गुमशुदगी का पोस्टर चस्पा होने के बाद सामने आए सिसवा विधायक, बोले महाकाल का दर्शन करने उज्जैन आया हूं
सिसवा विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार सर्वाधिक वोट से निर्वाचित विधायक के लापता होने के पोस्टर से मची थी सनसनी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सिसवा विधानसभा क्षेत्र से पिछले 40 दिन से लापता होने के पोस्टर चस्पा होने के बाद सोमवार को विधायक प्रेम सागर पटेल सोशल मीडिया के जरिए सामने आए।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों की सुख-शांति व समृद्धि की कामना लेकर महाकाल का दर्शन करने उज्जैन आए हैं। वह कहीं लापता नहीं हैं। जिले में प्रवास के दौरान व उनका हर दिन क्षेत्र में गुजरता है। साजिश के तहत कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं। यहां दर्शन कर लखनऊ के बाद वह जिले में पहुंचेंगे।
सिसवा कस्बे में रविवार की उस समय चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया जब सुबह टहलने निकले लोग कस्बा समेत सिसवा स्टेशन समेत कई प्रमुख स्थानों पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रेमसागर पटेल के गुमशुदा होने का पोस्टर देखा। सर्मथक इस बात पर नाराज होना शुरू कर दिए। मामला जानकारी में आने के बाद कोठीभार व सिसवा पुलिस चौकी के कर्मी एक्टिव हो गए। चस्पा किए गए पोस्टर को हटाने के साथ ही साथ जांच में जुड़ गई है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है। भाजपा नेता अरुण पटेल ने तहरीर देने के बाद बताया कि विधायक जी के खिलाफ भ्रामक खबर फैलाया जा रहा है जबकि विधायक जी हर महीने के तीसरे मंगलवार को अपने आवास पर जनसुनवाई करते हैं और जो लोग इस तरह की भ्रामक खबरें फैलाई हैं उनकी छवि को धूमिल करना चाहते हैं। गुमशुदा का पोस्टर चस्पा होने के बाद सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल सोशल मीडिया पर सामने आए। बताया कि वह महाकाल का दर्शन करने के लिए उज्जैन आए हैं।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची